Bihar News: Constable Recruitment Exam Scam: सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े सॉल्वर गैंग का फूटा भांडा। Big solver gang busted in Katihar constable recruitment exam। कटिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है।
https://youtu.be/c1eqvmCAGuw
सॉल्वर गिरोह कनेक्शन का खुलासा करते हुए कटिहार पुलिस ने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की है। इसमें 28 अगस्त को संम्पन परीक्षा के बाद सात लोगों की गिरफ्तारी का कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने इसका बड़ा खुलासा किया है। संतोष पांडेय की रिपोर्ट।
#BiharPolice ने सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश
कटिहार जिले के सहायक थाना पुलिस द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहे 04 फर्जी अभ्यर्थियों को किया गया गिरफ्तार
उक्त अभियुक्तों के पास से 01 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 02 मोटरसाइकिल, फर्जी आई कार्ड एवं अन्य समान बरामद
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/yBY0EHCLIm— Bihar Police (@bihar_police) August 30, 2024
कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने कहा
कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने कहा कि कटिहार के हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से 28 अगस्त को अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
#BiharPolice ने सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश
कटिहार जिले के सहायक थाना पुलिस द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहे 04 फर्जी अभ्यर्थियों को किया गया गिरफ्तार
उक्त अभियुक्तों के पास से 01 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 02 मोटरसाइकिल, फर्जी आई कार्ड एवं अन्य समान बरामद
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/yBY0EHCLIm— Bihar Police (@bihar_police) August 30, 2024
चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया था। चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें पूरा गिरोह का खुलासा हो गया।
फरार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम
उन्होंने बताया कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया था।
फरार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपित के फरार होने की दिशा में स्टेशन पर छापेमारी कर जीआरपी के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मंदार एकेडमी नाम से फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलाता है
जानकारी के अनुसार, चेतन जगदीशपुर भागलपुर का रहने वाला है। वहां संडिस कंपाउंड में सिपाही बहाली को लेकर मंदार एकेडमी नाम से फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलाता है। इसी दौरान वो अभ्यर्थियों के संपर्क करते हुए उसे पास कराने का कांटेक्ट लेता है। इसके कई सबूत भी पुलिस को हाथ लगे हैं। पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।