प्रेम जाल में फंसी नाबालिग, हरियाणा से हुई फरार, अररिया में मिली। नाबालिग के लापता होने का मामला दर्ज …हरियाणा से (trapped-in-love-minor-flees-haryana-found-in-araria) तीन महीने पहले गायब हुई एक नाबालिग लड़की को अररिया के भरगामा में पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Bihar News: प्रेम जाल में फंसी नाबालिग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमपी के टीकमगढ़ निवासी हीरालाल कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। वहीं, उनकी नाबालिग पुत्री को भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर निवासी सन्नी कुमार ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और तीन महीने पहले उसे वहां से ले भागा।
Bihar News: गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस कार्रवाई
हीरालाल कुशवाहा ने अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट रोहतक थाना में दर्ज कराई। इस मामले की जांच कर रही एएसआई निर्मला ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लड़की का लोकेशन अररिया जिले के भरगामा में पाया।
Bihar News: विशेष टीम का गठन और बरामदगी
इसके बाद, रोहतक पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई निर्मला और एएसआई सोहनलाल शामिल थे। उन्होंने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भरगामा थाना के रघुनाथपुर उत्तर से नाबालिग लड़की को सन्नी कुमार के घर से बरामद किया।
Bihar News: आरोपी फरार, जांच जारी
आरोपी सन्नी कुमार मौके से फरार हो गया है। मामले की जांच कर रही एएसआई निर्मला ने बताया कि थाना में दर्ज प्राथमिकी के तहत कार्रवाई की गई है। अब लड़की को हरियाणा लेकर जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उसे उसके परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।