दरभंगा, देशज टाइम्स। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा मिथिलांचल के सर्वेसर्वा नेताओं में शुमार हैं। इनकी एक अलग पहचान है। जो राजनेता भी हैं, इलाके की तरक्की को सोचने वाला एक खास व्यक्तित्व भी। इनकी यही सोच, लोगों को भाती है। उन्हें प्रेरित करती है।
अब, मंत्री संजय कुमार झा ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल में लोगों का भरपूर साथ भी मिलना तेजी पर है। लोग इसको तहे दिल से आत्मसात कर रहे। इसके भागीदार भी बन रहे।
दरअसल, मंत्री संजय कुमार झा ने मिथिला नव वर्षारंभ और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक खास और अलग पहल की शुरूआत की है। नाम ‘मिथिला बुक बैंक’। इस ‘एक नई पहल, एक नई शुरुआत’ के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों, ईष्ट-मित्र, हर वर्ग से एक खास अपील की है। कहा है, अब बुके नहीं, बुक’।
अब मंत्री संजय कुमार झा ने क्या अपील की है, जान लीजिए, और इस मुहिम का हिस्सा बनिए। यही देशज टाइम्स की भी चाहत है। क्योंकि, श्री कृष्ण ने कहा था, कई बार हमें लगता हैं कि सारे रास्ते बंद हो गए है, पर एक रास्ता हमेशा खुला रहता है, वो जो हम खुद बनाते है….
आप कार्यकर्ता साथी, क्षेत्रवासी एवं स्नेही जन जब हमारे आवास पर मुलाकात के लिए खाली हाथ आते हैं, तो हमें अच्छा लगता है। आप में से कुछ लोग बुके (फूलों का गुलदस्ता) साथ ले आते हैं, लेकिन आपके जाने के कुछ घंटे बाद ही ये मुरझाने लगते हैं। इन्हें खरीदने के लिए आपकी ओर से खर्च किये गये पैसे का भरपूर सदुपयोग नहीं हो पाने पर मुझे अफसोस होता है।
इसलिए हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि भविष्य में जो भी साथी बुके देने के बारे में सोच रहे हैं, वे कृपया इसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बुक या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) दे सकते हैं।
हम आपकी ओर से दी गई किताबों और लेखन सामग्रियों को ‘मिथिला बुक बैंक’ में इकट्ठा करेंगे और भविष्य में इन्हें मिथिला के चुनिंदा सरकारी स्कूलों-कॉलेजों तथा पंचायतों में स्थित पुस्तकालयों में भिजवाएंगे।
‘मिथिला बुक बैंक’ को लेकर आपके बहुमूल्य सुझावों का हमें इंतजार रहेगा। आइए, हम साथ मिलकर अपने मिथिला में ज्ञान का प्रकाश फैलाएं।
मंत्री संजय कुमार झा के अभियान को फेसबुक पर हजारों समर्थकों का साथ मिल रहा है। लोग इनकी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। अभियान से जुड़ रहे हैं।