Bihar News| Rohtas News| Bihar News| Rohtas News| बेखौफ…बाइक सवार अपराधियों ने Police Patrolling Team पर की जमकर फायरिंग| जहां, Samastipur के जवान जख्मी। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम का गठन कर छापेमारी तेज करवा दी है। जहां, बीती देर रात दरिगांव थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस सामने आया। धनकी जामुन मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें एक सिपाही सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तैनात सिंधु कुमार महतो बुरी तरह जख्मी हो गए। तत्काल उन्हें पटना पीएमसीएच भेजा गया।
Bihar News| Rohtas News| रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा है कि पुलिस जवानों पर जानलेवा हमले की प्राथमिक की दर्ज की गई है। अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गहन जांच के लिए सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम का गठन कर दिया गया है। एसआईटी अपराधियों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आम जनों से अपील किया है कि कोई संदिग्ध अगर उन्हें मिलता है तो पुलिस को सूचना दें ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। पढ़िए पूरी खबर
Bihar News| Rohtas News| धनकी जामुन मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान अपराधियों ने
जानकारी के अनुसार,धनकी जामुन मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। इसमें सिपाही समस्तीपुर के सिंधु कुमार महतो की कलाई में गोली लग गई। मौके से बदमाश फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Bihar News| Rohtas News| सासाराम नगर थाने में तैनात सिपाही सिंधु कुमार अपने एक साथी पुलिसकर्मी मदन कुमार के साथ
जानकारी के मुताबिक, सासाराम नगर थाने में तैनात सिपाही सिंधु कुमार अपने एक साथी पुलिसकर्मी मदन कुमार के साथ रात्रि गश्ती पर बाइक से जा रहे थे। धनकी जामुन मोड़ के पास रात के करीब 11:15 बजे गस्ती दल ने तीन युवकों को एक बाइक पर सवार होकर आते देखा। पुलिस को संदेह हुआ तो रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार बदमाश नहीं रुके। बदमाशों ने पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए फायरिंग शुरू कर दी और भाग चले।
Bihar News| Rohtas News| घटना में दोनों जवानों की जान बाल-बाल बच गई
इस घटना में दोनों जवानों की जान बाल-बाल बच गई। लेकिन सिपाही सिंधु कुमार की कलाई पर गोली लग गई।उन्हें साथी मदन कुमार ने सासाराम सदर अस्पताल में ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।