संतोष पांडेय। Bihar News। दियारा से लौट रही नाव पलटी, दर्जनों किसान डूबे, दो लापता| जहां, बड़ी खबर खगड़िया से है। यहां बड़ी नाव दुर्घटना हुई है। यहां मानसी थाना क्षेत्र में बागमती की उपधारा में एक नाव पलट गई।
Bihar News| सभी किसान दियारा क्षेत्र में खेती-बाड़ी के काम से लौट रहे थे
इस पर एक दर्जन (Boat returning from Diara capsized in Khagaria, dozens of farmers drowned, two missing) से अधिक किसान सवार थे। सभी किसान दियारा क्षेत्र में खेती-बाड़ी के काम से लौट रहे थे। इसमें दो अब भी लापता हैं। बाकी किसी तरह जानबचाकर पानी से निकल गए। हादसा, हादसा खिड़निया घाट के समीप हुआ है।
Bihar News| नाव सवार लोगों ने बताया कि अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई
नाव सवार लोगों ने बताया कि अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। जिससे सभी लोग पानी में गिर गए। हालांकि, अधिकांश लोग तैरकर किनारे आ गए। लेकिन दो लोग नदी की तेज धारा में बह गए। लापता लोगों में एक महिला और एक पुरुष हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल लगातार लापता व्यक्तियों की खोजबीन में जुटा है।