Bettiah News: Bettiah Boat Accident: गंडक की उछाल में नाव पलटी, शिक्षकों की फिर (Boat capsizes in Bettiah’s Gandak, fifteen people were on board) जान फंसी, 15 लोग थे सवार।
एक और भयानक नाव दुर्घटना श्रीनगर पुजहाँ घाट,बेतिया में हुई है
बहुत सारे शिक्षक नाव पर थे सवार
भगवान से प्रार्थना कीजिये की वो सभी सुरक्षित हो
शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे फेल है।
नींद में सोयी सरकार जनता का ख्याल रखना छोड़ देती है। 😭😡@dmbettiah @Bettiah_Police pic.twitter.com/Zct5gfkhEc— Voice of Teachers 🧑🏫 (@Bihartet19) September 9, 2024
हादसा, पूजहा श्रीनगर घाट के पास
जानकारी के अनुसार, हादसा, पूजहा श्रीनगर घाट के पास हुआ है। जहां, नाव पर शिक्षकों समेत पंद्रह लोग सवार थे। नदी की तेज धारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। तत्काल, स्थानीय गोताखोरों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
एक और भयानक नाव दुर्घटना श्रीनगर पुजहाँ घाट ,बेतिया में हुई है । बहुत सारे शिक्षक थे सवार । भगवान से प्रार्थना कीजिये की वो सुरक्षित हो । शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे फेल है ।@dmbettiah @Bettiah_Police@sunilkbv
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) September 9, 2024
आज बाल-बाल बच गए सभी नाव पर सवार पंद्रह लोग
घाट पर नाव पलटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं नाव पर सवार सभी शिक्षक-शिक्षिका अब विद्यालय जाने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनका तबादला दूसरे विद्यालय में कर दिया जाए। प्रतिदिन हम लोग जान जोखिम में डालकर विद्यालय पढ़ाने जाते हैं। आज बाल-बाल बच गए हैं।
हाजिरी बनाना है जरूरी, जान जोखिम में है,
शिक्षकों ने बताया, हाजिरी जरूरी है। उन्हें बेतिया जिला मुख्यालय से रोजाना दियारा के विभिन्न स्कूलों में जाना पड़ता है।
स्थानीय गोताखोरों की ओर से हम लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन फिर कभी भी घटना घट सकती है। शिक्षक शिक्षिकाएं घर वापस लौट गए हैं। बताया जाता है नदी पार करने के दौरान छोटी नाव का प्रयोग किया गया था।