मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बड़ा नाव हादसा हुआ है। यह बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बयां करती है। जहां, तालिम के लिए जद्दोजहद, उपस्थिति पर जोर के बीच संसाधनों की बेहद और लाचार कमी ने व्यवस्था के तीर को सीधे उस निस्तेज अवस्था में ला खड़ा कर दिया है जहां, नदी में डूबी स्कूली बच्चों से भरी नाव कई सवाल खुद में पूछ भी रहे हैं, जवाब भी दे हैं।
लापता 12 से अधिक बच्चे उन मांओं और पिताओं की संतान हैं, जो बिहार के हैं, लापता व्यवस्था के मारे हैं। मौके पर मची अफरा-तफरी इस बात की सबूत है, जनता निसहाय है। पढ़िए दीपक कुमार की पूरी रिपोर्ट…
इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, बड़ा नाव हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है। हादसे के वक्त नाव पर 30 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।
घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है।बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे।
इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है।
जबकि करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
मुजफ्फरपुर जिले से एमडीआरफ की टीम को बुलाया जा रहा है। इधर घटनास्थल पर डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर भी पहुचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम को तुरंत इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजे देने का निर्देश दिया हैं। इस बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।