Bihar News|BPSC News| 46 महिला शिक्षिकाओं की गई नौकरी, BPSC ने किया बर्खास्त| बीपीएससी का बड़ा और कड़ा फैसला सामने आया है। जहां, 2023 में चयनित 46 शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त (BPSC dismissed 46 women teachers in Bihar) कर दिया गया है।
Bihar News|BPSC News| औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात थीं
यह सभी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की रहने वाली हैं। औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात थीं। यह जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दयाशंकर सिंह ने देते हुए कहा कि यह सभी महिला शिक्षकों को बिहार डोमिसाइल उम्मीदवारों की तरह पांच फीसद ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जो विभागीय नियमों के खिलाफ था। यह सभी उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं। साथ ही, सामान्य वर्ग की महिला हैं।
Bihar News| BPSC News| पांच फीसद ग्रेस मार्क्स की छूट में फंस गईं नौकरी की फांस
बीपीएससी ने वर्ष 2023 में शिक्षक बहाली का विज्ञापन निकाला था। इसमें बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया। चयन के लिए न्यूनतम 60 फीसद अंक निर्धारित किए गए। साथ ही टीईटी पास करना अनिवार्य रखा गया। इसमें सिर्फ बिहार की महिला, खासकर एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को इसमें पांच फीसद ग्रेस मार्क्स की छूट दी गई थी।
Bihar News| BPSC News| बेजा और नाजायज फायदा यूपी की रहने वाली अभ्यर्थियों ने उठाया, फंसी, नौकरी गईं
इसका बेजा और नाजायज फायदा यूपी की रहने वाली कुछ महिला अभ्यर्थियों ने उठा लिया। मगर गड़बड़ी सामने आने के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने से इनकार कर दिया गया। लेकिन, अभ्यर्थी पटना हाईकोर्ट चले गए। मगर हाईकोर्ट के इनकार के बाद नियमों के खिलाफ जब कार्रवाई शुरू हुई तो…
Bihar News| BPSC News| 46 अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया कि…नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है
इन 46 अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने टीईटी में 60 फीसद अंक प्राप्त नहीं किए हैं, जो बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं। ऐसे में, औरंगाबाद के डीपीओ दयाशंकर सिंह ने इन 46 शिक्षिकाओं की नियुक्ति को रद कर दिया गया है। इनका स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नहीं मिला। इसके बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।