नालंदा से बड़ी खबर है जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी हरनौत प्रखंड कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात संतोष कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
परिमार्जन के बदले में राजस्व कर्मचारी संतोष एक महिला नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय अंबानगर के रहने वाले छोटे लाल की पत्नी शोभा कुमारी से रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। संतोष को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई, जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शोभा कुमारी से जमीन का परिमार्जन करने के एवज में संतोष को 20 हजार रुपए लेते दबोचा गया है। संतोष काम में टाल मटोल और बार-बार शोभा कुमारी के साथ बहाना बनाते हुए पैसा देने का दबाव बना रहा था।
शोभा कुमारी ने इसकी शिकायत निगरानी से की जहां जांच में सही पाए जाने के बाद छापेमारी दल ने मंगलवार की सुबह नालंदा पहुंची। हरनौत ब्लॉक के पास स्थित गली में जब आरोपी राजस्व कर्मचारी महिला से बीस हजार रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम पहुंच गई और आरोपी को रंगेहाथ धर दबोचा।
अनुसंधानकर्त्ता शिव कुमार साह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावादल ने यह कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को दबोचा। पूछताछ के बाद न्यायालय निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा।



