गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां एक युवक को शराब की तस्करी में गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज जिले के हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है मेरे दोस्त को जेल से छुड़वाओं नहीं तो गोली मार देंगे।
जानकारी के अनुसार, हथुआ से राजद विधायक राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। पैरवी नहीं करने पर आरोपी के साथी ने यह धमकी दी है। शराब मामले में जेल में बंद एक आरोपी को छुड़ाने के लिए पैरवी नहीं करने पर आरोपी के साथी ने यह धमकी दी है।
मामले में विधायक ने शहर के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया है। इसके साथ ही, उससे पूछताछ की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, शराब कारोबारियों के कुछ करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारियों ने विधायक को फोन करते हुए करीबियों को छुड़ाने की पैरवी करने को कहा। जब विधायक ने इनकार किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
बताया जाता है कि जिस वक्त विधायक को धमकी भरी कॉल आई थी, तब वे राजधानी पटना के कोतवाली थानांतर्गत सरकारी आवास में थे। विधायक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उनके क्षेत्र के एक युवक ने उनके नंबर पर कॉल किया। उसने कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है। उसे थाने से छुड़वा दीजिए।
हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह को शराब के अवैध कारोबारियों की तरफ से धमकी मिली है। जिसे लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज भी कराया है। उन्होंने बताया है कि वो पटना स्थित अपने आवस पर थे। इसी दौरान शनिवार की रात को करीब 8:15 बजे उनके विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने फोन किया।
युवक ने शराब मामले में गिरफ्तार अपने एक दोस्त को छुड़वाने के लिए विधायक से पैरवी करने को कहा। जब विधायाक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने पहले भद्दी भद्दी गालियां दी। उसके बाद विधायक को गोली मारने की धमकी भी दी।
राजद विधायक राजेश कुमार सिंह ने धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर से युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस, युवक से पूछताछ कर उससे जुड़ी जानकरी जुटाने में लगी हुई है।