Ahmedabad-Vadodara Expressway पर Horrific Accident, ट्रक में जा घुसी कार, 10 लोगों की मौत, लाशों को निकालने के लिए काटनी पड़ी गाड़ी जहां अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर नडियाद के समीप भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर टैंकर के पीछे तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे टैंकर के पीछे जा टकराई।
Horrific Accident News | हाइवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी
अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद कार और ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। तुंरत ही पुलिस की टीम को फोन करके बुलाया गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Horrific Accident News | हादसा इतना भीषण था कि शव कार में फंस गए
हादसा, नाडियाद के पास उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार पीछे से एक ऑयल टैंकर में जा घुसी। तकनीकी खराबी के चलते टैंकर हाईवे की साइड में खड़ा था। ये टैंकर पुणे से मुंबई जा रहा था हादसा इतना भीषण था कि शव कार में फंस गए थे। शवों को निकालने के लिए कार की चादर काटनी पड़ी थी। इस हादसे के चलते एक्सप्रेस वे पर काफी जाम लग गया था। पुलिस ने किसी तरह से कार को साइड में लगाकर जाम खुलवाया।
Horrific Accident News | कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी
नडियाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किरीट चौधरी ने कहा कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जब वह एक्सप्रेसवे पर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल लोगों को एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।
Horrific Accident News | पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
नडियाद विधायक पंकज देसाई ने कहा कि यह संभव है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण ट्रक एक्सप्रेसवे के बाएं लेन पर रुक गया और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वह उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। नडियाद के समीप अपने से आगे जा रहे टैंकर से कार तेज रफ्तार में जा टकराई। इसके बाद पूरा हाइवे चीख-पुकार से गूंज उठा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
Horrific Accident News | जोरदार आवाज, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे हाइवे के समीप थे, इसी दौरान जोरदार आवाज सुनकर सभी घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां एक टैंकर के पीछे कार अंदर जा घुसी थी। क्रेन बुलाकर किसी तरह कार को बाहर निकाला गया। कार से 10 लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बाकी दो लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान के लिए उनके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए जांच कर रही है।