नवादा में दो युवकों इस्लाम नगर निवासी निसार आलम के 19 वर्षीय पुत्र दिलशाद आलम उर्फ दिलबर दूसरा युवक मिर्जापुर निवासी मंटू वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपना शौक पूरा करने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों रात में खिलौने वाली नकली पिस्टल लेकर राहगीरों को लूटने के लिए निकल पड़े। इसी दौरान हल्ला होने पर गश्ती कर रही पुलिस ने दोनों को नकली पिस्टल के साथ दबोच लिया।
दोनों संत जोसेफ स्कूल के पास राहगीर गया जिला के बारा चट्टी थाना क्षेत्र के शर्मा बाजार निवासी विकास कुमार को अपना निशाना बनाया था। राहगीर युवक को रुकवा कर उसके हाथ से मोबाइल छीनने के बाद मुंह पर पिस्टल सटा कर गोली मारने की धमकी देकर छीनतई करने लगा युवक ने हिम्मत जुटा कर बदमाशों से उलझा इसी बीच गश्त कर रही पुलिस को देख दोनों बदमाश भागने लगे पुलिस खदेड़ कर दोनो युवक को एक नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि दोनो युवक नकली पिस्टल लेकर एक युवक से मोबाइल और रूपये की छीन तई कर रहा था। इसी दौरान हल्ला होने पर गश्त कर रही पुलिस ने अपने हिरासत में लिया। पूछ ताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि जीवन के शौक पूरे करने थे, इसलिए दोनो दोस्त मिलकर यह कदम उठाया था। फिलहाल गिरफ्तार दोनो लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।




