Bagaha News: टूटा चंपारण तटबंध, लापरवाही में नप गए कार्यपाल अभियंता, सस्पेंड| जल संसाधन विभाग का कड़ा एक्शन।
काम में लापरवाही में जल संसाधन (Champaran embankment broken in Bagaha, executive engineer caught due to negligence, suspended) विभाग ने बगहा के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गंडक के तेज दबाव की वजह से बगहा-1 प्रखंड में चंपारण तटबंध टूट गया। इसका आरोप कार्यपालक अभियंता निशिकांत पर जड़ा गया है जिन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल नहीं बैठाया। इसको लेकर जल संसाधन विभाग के अपर सचिव नवीन ने बताया कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम बगहा में गंडक के बाएं तटबंध 4.5पर क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त बांध को सुरक्षित रखने की भरपूर कवायद लगातार जारी है।
मगर इस तटबंध के क्षतिग्रस्त होने और कार्य में लापरवाही बरतने के साथ जिला प्रशासन का सहयोग व सही समन्वय स्थापित नही करने में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।