Business News: Commercial Gas Cylinder| कॉमर्शियल गैस सिलेंडर Rs 39 महंगा, नई (LPG Price News| Commercial Commercial Gas Cylinder News| DeshajTimes.Com) दर लागू। Commercial gas cylinder became costlier by Rs 39|
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम आज से 39 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने नई दरें रविवार से लागू कर दी हैं।
कॉमर्शियल गैस की कीमत 39 रुपए बढ़कर अब
जानकारी के अनुसार, ताजा बढ़े दामों के इजाफा के तहत अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत 39 रुपए बढ़कर अब 1691.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गयी है। इसके अलावा चेन्नई में ये सिलेंडर 1855 रुपये का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पहले इतना था, अब इतना दाम हो गया
दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है। कोलकाता में इसका दाम बढ़ कर 1802.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1764.50 रुपये था। इसी तरह मुंबई में कॉमर्शियल गैस की कीमत बढ़ कर 1605 रुपये से 1644 रुपये हो गयी है।