Bihar News|Aurangabad News| तस्करों का दुस्साहस बिहार में सरकार के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां, बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की हत्या से सनसनी है। महकमा भी भौंचक है। मामला, औरंगाबाद का है। जहां, बालू माफिया का मनोबल का खूनी खेल सामने आया है। जहां, रविवार की सुबह खूनी खेल की दरिंदगी बालू माफिया ने खेली है।
Bihar News|Aurangabad News|दाउदनगर थाना में खनन विभाग में तैनात सिपाही दीपक कुमार की हत्या
सिपाही आरा के सरैया थाना के कुदरिया निवासी दीपक कुमार की (Constable killed by being crushed by sand laden tractor in Aurangabad) अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है। वारदात, दाउदनगर थाना क्षेत्र का है। जहां, रविवार की अहले सुबह दाउदनगर थाना में खनन विभाग में तैनात सिपाही दीपक कुमार शमशेरनगर-खैरा रोड पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश में शहीद हो गए।
Bihar News|Aurangabad News| सिपाही दीपक कुमार सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में अहले सुबह से ड्यूटी पर तैनात थे
जानकारी के अनुसार, सिपाही दीपक कुमार सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में अहले सुबह से ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को उन्होंने देखते ही उसे खदेड़ना शुरू कर दिया। जहां, ट्रैक्टर चालक ने उन्हें मूसेपुर खैरा के पास कुचलकर मार डाला।
Bihar News|Aurangabad News| डायल 112 की टीम वहां पहुंची। तत्काल दीपक को लेकर,मगर देर हो चुकी थी
जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम वहां पहुंची। तत्काल दीपक को लेकर दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल पहुंची मगर देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
Bihar News|Aurangabad News| ट्रैक्टर की तलाश तेज
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ,पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ,थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने तत्काल ट्रैक्टर की तलाश तेज कराते हुए आरोपी को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू करवाई। पुलिस की ओर से बताया गया जिस व्यक्ति का ट्रैक्टर था उसकी पहचान कर ली गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर को भी जब्त करने के प्रयास जारी हैं।