समस्तीपुर से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है जहां आनंद ज्वेलर्स के मालिक के साथ अपराधियों ने धावा बोलते हुए दस लाख के जेवरात लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। वारदात उस वक्त हुआ जब आनंद ज्वेलर्स दुकान को बंद कर मालिक विजय भूषण प्रसाद अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
इसी दौरान हरपुर ऐलोथ पोखर के पास तीन बाइक पर सवार घात लगाए छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। देखते ही कई राउंड फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जेवरात और कैश से भरी बैग लूटकर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक की है। पीड़ित व्यवसायी विजय भूषण प्रसाद का कहना है कि बुधवार की देर शाम रुदौली चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौक से कुछ ही दूरी पर तीन बाइक पर छह अपराधी आए और उन्हें रोक लिया। रोककर उनसे लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसके बाद अपराधी उनसे आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
आभूषण व्यवसायी विजय भूषण प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि बैग में दस से पंद्रह लाख के आभूषण और दस हजार कैश थे। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही मुसरीघरारी थाने की पुलिस वहां पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। लूट की इस वारदात से सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।