राजस्थान सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। इसके तहत अब बीपीएल कार्डधारकों को जल्द ही एक साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये की दर से मिलेंगे। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Big Announcement) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह घोषणा की है।
अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में आम बजट पेश करने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा कर दी है। अलवर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि “मैं अगले महीने बजट पेश करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा जो लोग बीपीएल से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
गहलोत ने बताया कि साल में 1,040 कीमत वाले 12 घरेलू सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) 500 रुपये में दिए जाएंगे। सीएम गहलोत की इस घोषणा से महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा। अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को यादगार बनाने और इस महंगाई से गरीबों को राहत देने के लिए जो भी मदद होगी वो करेंगे।