Bihar News|Motihari News| Toilet Rank की जहरीली गैस से चार मजदूरों की मौत, शव रखकर बवाल, तोड़फोड़| जहां, शौचालय टंकी साफ कर रहे 4 मजदूरों की मौत से बवाल हो गया। शव रखकर लोगों ने बवाल काटा। तोड़फोड़ की| जहां, ढाका में नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान टैंक से निकली जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। हादसा, शौचालय (Death of four laborers in Motihari, Bihar, chaos) की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान हुआ। जहां, चार मजदूरों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जमकर बवाल काटा है। तोड़फोड़ की है।
Bihar News| Motihari News| हादसा ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका में
जानकारी के अनुसार, हादसा ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की है। यहां रामचंद्र ठाकुर के घर में टॉयलेट का टैंक बना था। इसके अंदर का सेंट्रिंग मजदूर खोल रहे थे। उसी दौरान टैंक की जहरीली गैस से मजदूर बेहोश हो गए। उपचार के लिए उन्हें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई।
Bihar News| Motihari News| तीन लोग बीमार हैं,
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पीड़ितों को लेकर जब वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो वहां समुचित इलाज नहीं होने के कारण चार लोगों योगेंद्र यादव,अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Bihar News| Motihari News| अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़
इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की। वहीं, शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। तत्काल पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। लेकिन, आक्रोशित लोग पुलिस पर भी उमड़ पड़े। बाद में आक्रोशित लोगों का हुजूम चिकित्सा प्रभारी के घर पहुंचा। वहां जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस जब वहां पहुंची तब लोग पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया।