असम के गुवाहाटी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के आते ही लोग घरों से डरकर बाहर आ गए। असम के गुवाहाटी और नॉर्थ ईस्ट के अन्य हिस्सों में आए भूकंप के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार, असम के गुवाहाटी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज आए भूकंप को लेकर लोगों में दहशत देखी गई।
[the_ad id=”21939″]
हालांकि, भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इसी बीच पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार यहां आए भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। वहीं इस भूकंप का केंद्र जमीन से 70 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है। असम में इससे पहले भी जून के महीने में कई बार भूकंप आ चुका है। इस माह की 11 तारीख को भी असम में भूकंप आया था।
[the_ad id=”21939″]
उस समय इसकी तीव्रता 3.6 थी। यह भूकंप असम के मध्य भाग में आया था। भूकंप का समय पूर्वाह्न के 11 बजकर 35 मिनट था. वहीं इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में बताया गया था। जो कि जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
[the_ad id=”21939″]
पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आ रहे भूकंपों ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है।
[the_ad id=”21939″]
इसके चलते उन्हें भूकंप-रोधी संरचनाओं का निर्माण करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रोन क्षेत्र मानते हैं।
[the_ad id=”21939″]
11 जून से दो दिन पहले ही 9 जून को असम में भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता भी 3.7 बताई गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, असम में आए इन झटको का समय सुबह 10 बजकर 05 मिनट बताया गया।
[the_ad id=”21939″]
वहीं इस भूकंप का केंद्र तेजपुर से 39 किमी पश्चिम में बताया गया जोकि जमीन से 10 किमी की गहराई में था।
[the_ad id=”21939″]






