Bihar News: Sitamarhi News: स्कूल में चिपकाया पर्ची, मांगी शिक्षकों से रंगदारी, दो-दो लाख दो नहीं तो मार देंगे गोली|
बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। यहां सोमवार को जैसे ही शिक्षक स्कूल पहुंचे शिक्षक से (Extortion demanded from teachers in Sitamarhi) रंगदारी मांगने संबंधित पर्ची वहां मिली। दो लाख दो नहीं तो गोली मार देंगे। तय है, बिहार में अपराधियों के मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रही। सरेआम पर्चा चिपकाकर शिक्षकों से रंगदारी मांगी गई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा ने बताया
जानकारी के अनुसार मामला, सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र का है। यहां के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरनहिया में स्कूल के मुख्यद्वार पर अपराधियों ने रंगदारी के पर्चे चिपकाते हुए सीधे रंगदारी देने की बात कही है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार की सुबह नौ बजे जैसे ही विद्यालय पहुंचे, तभी विद्यालय भवन के मुख्य द्वार के चार पीलरों पर एक कम्प्यूटराइज्ड पर्ची मिली। जहां, उनकी नजर इस पर्ची पर पड़ी।
पैसा किससे और कहां पर भेजना है यह भी साफ-साफ पर्ची पर
खास यह कि पैसा किससे और कहां पर भेजना है यह भी साफ-साफ पर्ची पर लिखकर अपराधियों ने भेजी है। ‘गरीबों का मसीहा’ नामक आपराधिक संगठन की ओर से यह पर्चा जारी की गई है। इसमें लिखा है कि ‘राम कृष्ण झा सभी शिक्षक और शिक्षिका से पैसा लेकर एनएच 22 पर एक साइकिल दुकान से 20 मीटर आगे आएंगे। भुगतान नहीं करने पर संबंधित शिक्षक और शिक्षिका को गोली मार दी जाएगी।
पर्चा पर नीचे एक नोट भी लिखा है। इसमें साफ कहा गया है
पर्चा पर नीचे एक नोट भी लिखा है। इसमें साफ कहा गया है कि हमें आप सबसे कोई दुश्मनी नहीं है।सहियारा थाना एएसआई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर सटे पर्चे को उतारा। इसके अलावा, आठ पर्चे को जब्त भी कर लिया। स्कूल के हेडमास्टर ने इस पर्चे की शिकायत पुलिस से की थी।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी शिकायत आई है और इसका सत्यापन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम इसकी छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।