नालंदा से बड़ी खबर है जहां बेटे टुनटुन शर्मा ने पिता हिलसा थाना क्षेत्र के दबौल गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशोर शर्मा की हत्या कर दी। कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फरार हो (Father shot dead, son absconding) गया।
गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जब दौड़े तो बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। वहीं आरोपी बेटे की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकिशोर शर्मा के 5 संतान है। जिनमें 3 पुत्र और दो पुत्री शामिल है। सभी की शादी हो चुकी है।
आरोपी टुनटुन शर्मा मंझिल पुत्र है। वो लगातार पिता की संपत्ति को अपने नाम करवाना चाहता था। उसके लिए कई बार घर पर नशे में धुत होकर गाली गलौज किया करता था। वह कोई काम नहीं करता है और नशे का आदि भी है।
वहीं घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इसके लिए पुत्र ने पिता को सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
परिवार के अन्य सदस्य के साथ घर मे बैठे हुए थे। तभी नशे की हालत में उनका पुत्र टुनटुन शर्मा आया और पिता को गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच बकझक होने लगा। इसी बीच टुनटुन शर्मा ने कमर से पिस्तौल निकाला और अपने पिता के सिर में दनादन दो गोली दाग दी। गोली लगते ही बिलटू शर्मा जमीन पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौप दिया गया है। फिल्हाल फरार आरोपी पुत्र की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।