back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News| katihar News| सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही मालगाड़ी के पांच तेल टैंकर डिरेल, रूट की ट्रेनें प्रभावित

spot_img
spot_img
spot_img

संतोष पांडेय। Bihar News| katihar News| सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही मालगाड़ी के पांच तेल टैंकर डिरेल, रूट की ट्रेनें प्रभावित। जहां, कटिहार रेलमंडल क्षेत्र के कुमेदपुर जंक्शन के समीप सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर आ रही मालगाड़ी के पांच तेल टैंकर डिरेल हो गए। हादसा, शुक्रवार सुबह 10:45 बजे हुआ है।

Bihar News| katihar News| आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड पर तेल से लदी मालगाड़ी का टैंकर

जहां, आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड पर तेल से लदी मालगाड़ी का टैंकर पटरी से बेपटरी हो गया। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी। इसी बीच रेलवे के गेट नंबर NC 82 के नजदीक पहुंचते ही बीच के पांच टैंकर पटरी से उतर गए।

इन टैंकरों में तेल लबालब भरा हुआ था। वहीं, ,हादसे के बाद कटिहार-आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। राहत की खबर यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और जानमाल की कोई हानि नहीं पहुंची है।

Bihar News| katihar News| कटिहार बारसोई, मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी ट्रैक पर रेल परिचालन प्रभावित

जानकारी के अनुसार, हादसे में जान माल का नुकसान तो नहीं लेकिन, कटिहार बारसोई, मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन प्रभावित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेलमंडल के तकनीकी विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक को क्लियर करने में जुट गए हैं।

Bihar News| katihar News| मालगाड़ी के टैंकरों के पटरी से बेपटरी होने के बाद

मालगाड़ी के टैंकरों के पटरी से बेपटरी होने के बाद इस रूट से परिचालन होने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं, गाड़ियों को दूसरे जंक्शन पर रोक कर रखा गया है। इससे ट्रेन से सफर करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी टैंकर को पुनः पटरी पर लाने में कई घंटे का समय लग सकता है।

Bihar News| katihar News| हादसे के बाद सभी ट्रेन भय मुकुरिया होकर चलाई जा रही

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है। कटिहार रेलमंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज चंद कलिता ने बताया कि पेट्रोलियम से भरी मालगाड़ी ट्रेन आजमनगर और कुमेदपुर के बीच बेपटरी होने से इस रेल रूट की अप और डाउन रूट की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद सभी ट्रेन भय मुकुरिया होकर चलाई जा रही हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -