बिहार में रामनवमी हिंसा की आग अभी भी जली हुई है। इस आग में अब सासाराम से एक गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी बड़ा संकेत है। पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घर से उन्हें उठाया है। उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई राज (Former MLA Jawahar Prasad arrested along with 2 associates in Ram Navami violence) खुलेंगे।
जानकारी के अनुसार, पूर्व MLA जवाहर प्रसाद के अलावे पुलिस ने एक अन्य आरोपी Former MLA Jawahar Prasad arrested along with 2 associates in Ram Navami violence) को भी पकड़ा है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है। सासाराम उपद्रव के मामले में पुलिस अब तक कुल 65 आरोपियों को पकड़ चुकी है।
बिहार पुलिस ने सासाराम हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी उनके सासाराम स्थित घर से हुई। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी Former MLA Jawahar Prasad arrested along with 2 associates in Ram Navami violence) हुआ था।
एसपी विनीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व विधायक के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें, 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर सासाराम में सांप्रदायिक तनाव फैला था। 31 मार्च को हिंसा उग्र हो गई थी। इसके कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना दौरा भी रद करना पड़ा था।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज मोहल्ला स्थित आवास से आज सुबह पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और एक अन्य (Former MLA Jawahar Prasad arrested along with 2 associates in Ram Navami violence) व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।