नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। हादसे में मां और उसकी चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा मोड़ के पास की है, जहां सड़क हादसे में बाइक पर सवार बाप हिसुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक यादव और बेटे निशांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी बबीता देवी और 6 वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी की हालत गंभीर है। जिसे पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गया हिसुआ पथ को जाम कर जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि अशोक यादव अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से राजगीर से नवादा जा रहे थे। वापस अपने घर लौटने के दौरान नारदीगंज पड़पा मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो पिकअप ने बाइक पर सवार चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इससे अशोक यादव और निशांत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास रहे लोगों ने दोनों घायल को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पावापुरी रिम्स रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने नारदीगंज-सकरा मोड़ को जाम कर दिया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। घटना के बाद गांव में दुख का माहौल कायम है। ग्रामीणों ने परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटा के बाद जाम को हटावाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज भेज दिया है।