back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

नर्स के साथ गैंगरेप और हत्या का खौफनाक खेल, 80 KM दूर एंबुलेंस से लाश बरामद

spot_img
spot_img
spot_img

मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इससे भी जी ना भरा तो वारदात स्थल से 80 किमी दूर एंबुलेंस से बॉडी को दरिंदों ने फेंक दिया जहां से पुलिस ने लाश बरामद करते हुए आगे की तहकीकात शुरू कर दी है। मां ने नर्सिंग होम के मालिक समेत अन्य के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, यहां एक नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स से गैंगरेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात से सनसनी है। नर्स से गैंगरेप और उसकी हत्या का आरोप नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर समेत पांच लोगों पर लगा है।
पुलिस के मुताबिक उसने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक नर्स से गैंगरेप और हत्या की घटना फेनहारा थाना इलाके में हुई। फेनहारा में जानकी सेवा सदन नाम का नर्सिंग होम है। पुलिस के अनुसार वारदात की शिकार नर्स 2 दिन से लापता थी। नर्सिंग होम पर भी ताला लगा था।

पूरा मामला एक प्राइवेट नर्सिंग होम का है, जहां डॉक्टर और कंपाउंडर पर नर्स के साथ गैंगरेप कर हत्या करने का का आरोप लगा है। घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के जानकी सेवा सदन नामक नर्सिंग होम की है।

यहां काम करने वाली एक नर्स दो दिन से लापता थी। नर्सिंग होम पर भी दो दिनों से ताला लगा हुआ था। वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मां ने कहा कि जब मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो मैं नर्सिंग होम गई थी, जो मुझे बंद मिला। मैंने अपनी बेटी को हर जगह तलाशा लेकिन वो नहीं मिली। फिर मुझे एक पुलिस वाले का फोन आया। उसने मुझे बताया कि मेरी बेटी की बॉडी मुजफ्फरपुर में एक एम्बुलेंस से बरामद हुई है। आरोपियों ने मेरी बेटी के संग गैंगरेप किया। उसे गला दबाकर मार डाला।

नर्स की मां के बयान पर एक एम्बुलेंस से नर्स का शव बरामद किया गया। मृतका की मां ने एफआईआर में नर्सिंग होम के संचालक समेत कई लोगों पर गैंगरेप कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में नर्सिंग होम को पुलिस ने सील करते हुए एक कम्पाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -