नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालक नवीन राजश्री गैस ग्रामीण एजेंसी के 40 वर्षीय मालिक अकौना निवासी नंदलाल प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर कर दी गई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीक होता है कि किसी भारी सामान से शरीर पर वार किया (Gas warehouse owner beaten to death) गया है।
घटनास्थल पर ही गैस गोदाम के मालिक की मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव के पास किसी को भी पुलिस जाने नहीं दे रही है।
वारदात गुरुवार सुबह की है। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति प्रतिदिन 9:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने घर चले जाते थे। मृतक ने अपने बेटे प्रेम कुमार को फोन कर बताया कि मैं आज नवादा में ही रहूंगा और फिर फोन को रख दिया। सुबह में प्रेम जब अपने पिता के गैस गोदाम में पहुंचे तो देखा के पिता की किसी ने उनके पिता की हत्या कर दी गई है।
फिर उसने घटना की सूचना हमलोगों को दी जिसके बाद हम यहां पहुंचे हैं। शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने उनके सिर पर वार किया है। जिसके कारण घटनास्थल पर मौत हो गई है। खोजी कुत्ता मंगाया जा रहा है। जब तक खोजी कुत्ता नहीं आएगा तब तक शव यहीं पर रहेगी और जल्दी इस हत्या का खुलासा भी पुलिस के की ओर से किया जाएगा।
मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अब हत्या इनकी क्यों की गई है। इसकी भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। मृतक नवीन गैस एजेंसी के मालिक है। पुलिस ने गैस गोदाम के अंदर सभी की एंट्री पर रोक लगा दी है।
अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार नेमदरगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। डीएसपी ने कहा कि एक-एक बिंदु पर मामला की जांच की जारी है।