उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के केलाबेला गांव में विवाहिता का आशिक अपने प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। मौका पाकर महिला के घर में घुसकर महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। महिला को आग लगाने के बाद उसके आशिक ने उसे अपने बाहों में भर लिया और दोनों जलने लगे। धुआं उठने के बाद आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।
मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंचा और दोनों ने आलिंगनबद्ध हो अपने ऊपर पेट्रोल डाल आत्मदाह कर लिया। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
जौनपुर के जलालपुर थाना अंतर्गत असबरनपुर गांव की रहने वाली किरन (20) की रिश्तेदारी वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बेनीपुर चंगवार गांव में है। उसी गांव के युवक अजित कुमार पटेल (24) पुत्र शीतला प्रसाद पटेल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
परिवार वालों ने इसी साल जून में युवती की शादी चुनार कोतवाली अंतर्गत केलाबेला गांव के रहने वाले युवक मुकेश से कर दी। यह बात उसके आशिक को नागवार गुजरी। शादी के कुछ ही दिनों बाद महिला अपने मायके चली गई थी। बीते सोमवार को महिला अपने ससुराल वापस आई थी। पढ़िए पूरी खबर
चुनार क्षेत्र के एक गांव में जौनपुर निवासी युवती (19) की शादी बीती 14 जून को हुई थी। मंगलवार को विवाहिता ससुराल आई थी। बुधवार की शाम को वह घर पर अकेली थी। परिजन खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान मिर्जामुराद निवासी उसका प्रेमी साथ में पेट्रोल का जरकिन लेकर उसके घर पहुंच गया। घर का दरवाजा अंदर से बंद कर प्रेमिका के साथ खुद पर पेट्रोल डालकर दोनों ने आग लगा ली।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजन एवं पुलिस ने दोनों को झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को देर रात्रि वाराणसी रेफर कर दिया। उपचार के दौरान प्रेमिका ने कबीरचौरा अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं प्रेमी का बीएचयू के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय ने गुरुवार को बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। परिजन के अनुसार एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक की युवती से मुलाकात हुई थी। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।