Bihar News| sheikhpura News| बैंक के लॉकर से 2 करोड़ के जेवरात गायब| बड़ा मामला शेखपुरा से। जहां से बड़ी खबर बैंक में धोखाधड़ी से जुड़ी है। यहां स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के लॉकर से करीब दो करोड़ के जेवरात गायब हैं।
Bihar News|Sheikhpura News| बैंक के शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मी हिरासत में
मामले में, पुलिस ने तत्काल बैंक के शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे बैंक का कामकाज फिलहाल ठप पड़ (Jewelery worth Rs 2 crore missing from Sheikhpura Bank locker) गया है। जहां, भारी मात्रा में जेवरातों चोरी की वारदात से हर कोई सन्न है।
Bihar News|Sheikhpura News| लॉकर से करीब दो करोड़ के जेवरातों की चोरी
जानकारी के अनुसार, वारदात भोजडीह रोड के पटेल चौक पर स्थित बैंक की शाखा से जुड़ा है। जहां, लॉकर से करीब दो करोड़ के जेवरातों की चोरी की बात सामने आ रही है। टाउन थाना पुलिस शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जहां, पूरा मामला, बैंक के ग्राहक के गोल्ड लोन और पैसा चुकाने के बाद भी उसे लॉकर नहीं देने से जुड़ा बताया जा रहा है।
Bihar News|Sheikhpura News| टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया
टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक के कुछ कर्मियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। चेबाड़ा के करंडे गांव के एक बैंक ग्राहक ने गोल्ड लोन लिया था। इसकी लोन राशि तीन दिन पहले चुका दी गई थी। लेकिन, बैंक प्रबंधन ने ग्राहक को तीन दिनों से लॉकर की चाबी खो जाने की बात कहकर सोना नहीं लौटाया। इस बात से परेशान ग्राहक ने बैंक के उच्च अधिकारियों और टाउन थाना को सूचना दी।
Bihar News|Sheikhpura News| सोने की कुल कीमत लगभग 2 करोड़
पीड़ित खाता धारक के अनुसार, इस घटनाक्रम में गोल्ड लोन के बैंक शाखा के लॉकर में रखे लगभग 2 करोड़ मूल्य के सोना चोरी होने की जानकारी मिल रही है। वह गुरुवार को भी दिनभर बैंक में बैठे रहे लेकिन उन्हें चाबी नहीं सौंपी गई। इसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़ित ग्राहक ने बताया चोरी गए सोने की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है।
Bihar News|Sheikhpura News| गोल्ड लोन लिया था। तीन दिन पूर्व लोन की राशि भुगतान करने के बाद भी
चेबाड़ा के करंडे गांव के इस बैंक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने गोल्ड लोन लिया था। तीन दिन पूर्व लोन की राशि भुगतान करने के बाद भी वह बैंक की लगातार चक्कर लगा रहे हैं। दिन-दिनभर बैंक में बैठे रहने के बाद भी उन्हें लॉकर की चाबी नहीं दी गई। बार बार कहा जा रहा था कि चाबी नहीं मिल रही। प्रबंधक टालमटोल की नीति अपना रहे थे। अंत में बैंक के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। अब तहकीकात चल रही है।