
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों अधिकारी रैंक के लोग हैं। हादसा सोमवार की देर रात को हुई है। जहां हादसे में मरने वालों में मेरठ के लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी की मौत हो गई है।
यह हादसा लखनऊ से वापस लौटने के दौरान उन्नाव कट के पास हुआ है। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन मंगलवार की सुबह तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे। ऐसा बताया जा रहा कि कन्नौज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर के पास दुर्घटना में मेरठ जनपद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पिछले चार वर्षों से लावर नगर पंचायत मैं कार्यरत थे।
वहीं मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में ही तैनात थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम और तनुज ठाकुर लखनऊ से मेरठ वापस एक्सप्रेस-वे से आ रहे थे।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर के पास खड़ी ट्रक में कार पीछे से घुस गई। इससे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि एक के बाद एक पांच कारें आपस में टकरा गईं। घटना की वजह अधिक कोहरा व धुंध बताया जा रहा है।
दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद तीनों को कन्नौज स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद असलम और तनुज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने फोन से अधिशासी अधिकारी दौराला नगर पंचायत को दी। बताया जा रहा है कि तनुज ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लावर नगर पंचायत में टीसी की जिम्मेदारी दी गई थी। अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पर लावर नगर पंचायत के अलावा सिवालखास और हर्रा नगर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार था। साथ ही असलम पर भी लावर के अलावा हर्रा और खिबाई नगर पंचायत का लिपिक का चार्ज था।
मेरठ के लावर नगर पंचायत में तैनात असलम पर विभिन्न मामलों में धांधली बाजी की शिकायत कमिश्नर से की गई थी। इसको लेकर मामले की जांच चल रही है। असलम ने लाबर नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पाई थी। बाद में लिपिक के पद पर जिम्मेदारी मिली। नियम विरुद्ध लिपिक का पद दिए जाने को लेकर शिकायत की गई थी। सप्ताह भर पहले ही कमिश्नर के आदेश पर असलम से लिपिक का चार्ज छीन लिया गया था और दोबारा सफाई कर्मचारी के पद पर जिम्मेदारी दी गई थी।