मई,13,2024
spot_img

Himachal Pradesh के ऊना में Darbhanga के 5 प्रवासी मजदूरों के घर जलकर राख, भारी नुकसान, सबकुछ खाक

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा (Darbhanga) के पांच मजदूर जो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) में रह रहे थे उनके आशियाने रविवार को जलकर राख हो गए। सभी मजदूर वहां बतौर प्रवासी बनकर रह रहे (Houses of 5 migrant laborers of Darbhanga burnt to ashes in Una) थे।

सभी जिले आती घनारी तहसील के लोअर भंजाल गांव में रह रहे थे। इसी दौरान इनकी झोपड़ियों में आग लग गई। इससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं, आग बुझाने के दौरान दरभंगा के ही शंकर सहनी झुलस गए हैं, उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Ara Crime News| घर के दरवाजे पर रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को गोलियों से भूना

जानकारी के अनुसार, आग लगने से दरभंगा के रहने वाले प्रवासी मजदूरों की पांच झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब पांच बजे झुग्गियों में अचानक लगी भड़क गई।

आग लगने से रामकरण सहनी, शंकर सहनी, रामविलास, सौरभ, अजय सभी दरभंगा के रहने वाले प्रवासी मजदूरों की पांच झुग्गिया जलकर राख हो गई हैं। आग बुझाते हुए शंकर सहनी को मामूली चोटे भी आई हैं।
पीड़ित प्रवासी मजदूरों को उम्मीद बंधाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। पीड़ितों से बात करके नुकसान के बारे जान रहे हैं। वहीं प्रशासन से तुरंत पीड़ितों को फौरी सहायता प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं।
इससे पहले दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर समीप ही गेहूं की खड़ी फसल व अन्य झुग्गियों को आग में चपेट में आने से बचा लिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें