In Sitamarhi, a woman committed suicide by jumping into a pond with her three children। Sitamarhi News: तालाब से निकलीं एक साथ चार लाशें, महिला अपने तीन बच्चों के साथ दे दी जान।
सीतामढ़ी में दिल-दहला देने वाली वारदात
सीतामढ़ी में दिल-दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां, जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव (तेलियाही) में बुधवार को तालाब से एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं। आशंका है कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव कुमार की 32 वर्षीय पत्नी मंजू देवी ने तीनों बच्चों छह वर्षीय आर्यन, चार वर्षीय सुशांत और डेढ़ वर्षीय हिमांशु के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी।
मंजू अपने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी
जानकारी के अनुसार, महिला मंजू देवी अपने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी है। महिला मंजू देवी घर पर इन्हीं तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी। उसका पति संजीव कुमार लुधियाना में सिलाई का काम करता है। घटना का कारण पति-पत्नी में अनबन बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या की बिंदु पर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल कर रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम महिला का पति के साथ विवाद हुआ था। यह विवाद फोन पर शराब पीने को लेकर हुआ था। विवाद के बाद मंजू ने पहले अपने घर में आग लगा दी।
बेला थाना प्रभारी राम शंकर कुमार ने बताया
इसके बाद अपने तीनों बच्चों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। बेला थाना प्रभारी राम शंकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद एक तालाब से चार शव बरामद किए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।