Darbhanga News | Loksabha Election 2024 | हो गया साफ, Kirti Azad नहीं लड़ेंगे दरभंगा से जहां यह अब खुलकर पूरी तरह हो गया साफ कि दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद अब कहीं और नहीं जा रहे।
Darbhanga Loksabha Election News | वह दरभंगा से भी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
वह दरभंगा से भी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी आज विधिवत ऐलान के बाद यह तय हो गया कि जो कयास लगाए जा रहे थे कि कीर्ति आजाद शायद दरभंगा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ें या जदयू में चले जाएं लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा।
Darbhanga Loksabha Election News | इसमें एक नहीं दो दो पूर्व क्रिकेटरों मैदान पर उतारा गया है
क्योंकि, पश्चिम बंगाल से TMC की लिस्ट आज जारी हुई है। इसमें एक नहीं दो दो पूर्व क्रिकेटरों मैदान पर उतारा गया है। इसमें एक तो सीधा कांग्रेस के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
Darbhanga Loksabha Election News | इसमें कुल 42 सीटों के लिए नाम हैं
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार 10 मार्च को TMC (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 42 सीटों के लिए नाम हैं। इस लिस्ट के साथ ये भी साफ हो गया है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
Darbhanga Loksabha Election News | सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच
सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी। टीएमसी जहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देना चाहती थी तो कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही थी।
জনগর্জন সভা- ব্রিগেড গ্রাউন্ড, ১০ মার্চ, ২০২৪ | Jonogorjon Sabha – Brigade Ground, 10th March, 2024 https://t.co/vev2eq5yjQ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 10, 2024
Darbhanga Loksabha Election News | वर्दवान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को टिकट मिला है
TMC ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान और कीर्ति आजाद का भी नाम है। आसनसोल से जहां शत्रुघ्न सिन्हा होंगे।
I’m eternally grateful to Smt. @MamataOfficial for welcoming me into the TMC family and trusting me with the responsibility to become people’s voice in the Parliament.
As representatives of the people, it is our duty to uplift the poor and deprived, and that is what I hope to… pic.twitter.com/rFM5aYyrDg
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) March 10, 2024
वहीं, वर्दवान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को टिकट मिला है। वहीं, युसुफ पठान को कांग्रेस के अधीर रंजन के खिलाफ उतारा गया है।
दीदी तुम आगे बढ़ो हम सब तुम्हारे साथ हैhttps://t.co/LCQPWQkQ1O
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) March 6, 2024
Darbhanga Loksabha Election News | आजाद दरभंगा लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं
दरभंगा के पूर्व सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के वर्धमान लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। श्री आजाद दरभंगा लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। 2019 के चुनाव भाजपा से टिकट नही मिलने पर उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी की टिकट पर झाड़खंड के धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़े जहां उन्हें भाजपा के पीएन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था।
Darbhanga Loksabha Election News | इसके बाद उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की टीएमसी की सदयस्ता ग्रहण कर ली थी
इस हार के बाद उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की टीएमसी की सदयस्ता ग्रहण कर ली थी। अब मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने उन्हें वर्धमान से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है।
Darbhanga Loksabha Election News | दरभंगा के सांसद ही नहीं उनका ससुराल भी इसी शहर में है
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद बतौर भाजपा सांसद तीन बार दरभंगा लोकसभा से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अभी फिलहाल वह TMC के नेता हैं। कीर्ति झा आजाद केवल दरभंगा के सांसद ही नहीं उनका ससुराल भी इसी शहर में है।
Darbhanga Loksabha Election News | पहली बार 1999 में दरभंगा से लोकसभा का चुनाव लड़ा
बतौर भाजपा नेता वह पहली बार 1999 में दरभंगा से लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्होंने पहली बार मे ही उन्होंने जनता और राजद से सांसद रहे अली असरफ फातमी को हराकर संसद में अपना चुनावी परचम लहराया।
Darbhanga Loksabha Election News | 2009 और 2014 में अली असरफ फातमी फिर से हराकर दरभंगा के सांसद बन गए
उसके 2004 के चुनाव में वह अली असरफ फातमी से चुनाव हार गए लेकिन उन्होंने अपना राजनीतिक सफर नही छोड़ा फिर वे 2009 और 2014 में अली असरफ फातमी फिर से हराकर दरभंगा के सांसद बन गए।
Darbhanga Loksabha Election News | पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के साथ विवाद के कारण
लेकिन उनका क्रिकेट को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के साथ विवाद के कारण 2019 के चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ का दामन थाम लिया।
Darbhanga Loksabha Election News | लेकिन उनका दरभंगा से चुनाव लड़ने का इरादा कभी भी कमजोर नही हुआ
कांग्रेस ने उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। धनबाद से लोकसभा का चुनाव हारने के कुछ दिनों उन्होंने बंगाल के तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए। लेकिन उनका दरभंगा से चुनाव लड़ने का इरादा कभी भी कमजोर नही हुआ।
Darbhanga Loksabha Election News | एक वर्ष के अंदर ही कई बार अपने दरभंगा आवास पर आए और
श्री आजाद लोकसभा चुनाव की सुगबगाहट के बीच करीब एक वर्ष के अंदर ही कई बार वे अपने दरभंगा आवास पर आए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया इस दौरान ही उनसे मिलने के कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जब दरभंगा आये थे कीर्ति आजाद के आवास पर जाकर मिले थे और उनके परिवार के कोंग्रेसी होने के कसीदे गढ़े थे।