Champai Soren Joins BJP: Former Jharkhand CM Champai Soren joins BJP। भगवामय हुए झारखंड के पूर्व सीएम Champai Soren, बीजेपी में शामिल। आखिरकार, कोलकाता से दिल्ली तक जासूसी के बीच।
झारखंड में बड़े-बड़े पंडाल। हिमंत बिस्व सरमा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदी में जेएमएम से इस्तीफा देने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया।
रांची के धुर्वा शाखा मैदान में चंपाई सोरेन का बीजेपी से मिलन
रांची के धुर्वा स्थित शाखा मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित मिलन समारोह में चंपाई सोरेन को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लिए इसे बड़ा झटका माना जाए या नहीं यह तो आगामी विधानसभा चुनाव में तय होगा। लेकिन एक बात आज तय हो गई।
चेपंई दूसरे जीतन राम मांझी बनने से बच गए। चंपई ने खुद की पार्टी नहीं बनाकर बीजेपी को चुनाव जहां पहले से ही दिग्गज आदिवासी नेता जमावड़ा किए हुए हैं। वैसे, तत्काल हेमंत सोरेन की डैमेज कंट्रोल वाली प्लान सामने आई। चेपंई की जगह रामदास सोरेन को प्रदेश सरकार में शुक्रवार को मंत्री बना दिया गया है।
इस दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। चंपाई ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया।
कुछ दिनों पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने जेएमएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वैसे देखना दिलचस्प होगा चेपंई बीजेपी के लिए कितने फायदेमंद होते हैं। बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम को कितना पटखनी दे पाएगी, उसके सहयोगियों को हराने में किस स्तर से चेपंई मददगार साबित होंगे, वक्त बताएगा।