Jehanabad News| Arwal के श्रम अधिकारी की गाड़ी से कुचलकर दो की मौत, तीसरा नाजुक, चालक धर्मेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधा। जहां, बड़ी खबर अरवल के आलमपुर गांव से आ रही है। यहां, श्रम अधिकारी प्रवीण कुमार की गाड़ी से तीन लोगों बुरी तरह कुचला गए। इसमें दो बाइक सवार विक्रम और कर्ण को कुचल दिया। वहीं, तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे से गुस्साए लोगों ने गाड़ी चालक को दौड़कर पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार, हादसे से गुस्साए लोगों ने गाड़ी चालक को दौड़कर पकड़ लिया। बाद में उसे बंधक बनाते पेड़ से बांध दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल चालक को ग्रामीणों की कब्जे से लेकर आगे की तहकीकात में जुट गई है।
श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से
जानकारी के अनुसार,श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से जहानाबाद से अरवल के कुर्था जा रहे थे। इसी दौरान आलमपुर गांव के पास चालक धर्मेंद्र कुमार का अंसुलित होकर लोगों को कुचल दिया।
घर के आगे खड़ी महिला धमंती देवी को रौंद दिया
इसमें इलाज के दौरान महिला धमंती देवी और युवक कर्ण की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा उस दौरान हुआ जब हादसे के बाद गाड़ी लेंकर धमेंद्र भागने लगा। इसी दौरान चैनपुरा गांव के समीप घर के आगे खड़ी महिला धमंती देवी को रौंद दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।