नालंदा में बड़ी डकैती हुई है। वह भी दिनदहाड़। घर में दूध देने के बहाने घुसे अपराधियों ने दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले में रोजगार सेवक रंजू देवी के घर से लाखों लूट कर चलते बने हैं। परिवार के लोगों को बंधक बनाकर अपराधियों ने जमकर मारपीट करते हुए पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति जिसमें कैश समेत अन्य सामान शामिल हैं, लूट लिए। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक रंजू देवी के घर में दूध देने के बहाने करीब छह की संख्या में आए अपराधियों ने तांडव मचाया। परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। फिर उन्हें बंधक बनाते हुए कैश और पंद्रह लाख रुपए से अधिक की संपति लूट कर फरार हो गए।
वारदात सुबह करीब सात सवा सात बजे की है। करीब एक घंटे से अधिक समय तक अपराधियों ने घर का एक एक कोना छान मारा और फिर पौने नौ बजे सबकुछ समेट कर निकल गए। बाद में डीएसपी शिबली नोमानी और दीपनगर थानाध्यक्ष वहां पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।



