दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सिंहवाड़ा के चर्चित युवा व्यवसायी सौरभ कुमार झा हत्या कांड का दरभंगा पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। हत्या के महज 72 घंटे के भीतर पुलिस की पूरी टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में हुई युवा व्यवसायी सौरभ झा की हत्या का खुलासा पुलिस मात्र 72 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में उपयोग किया गया धारदार दबिया भी बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा कि यह हत्या मात्र तीन हजार रुपये के लेनदेन में कई गई है।
पुलिस ने युवा व्यवसायी सौरभ झा के हत्या के आरोपी ऋषिकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जो खुलासा किया है उसमें सबसे बड़ी बात ये है की मृतक ने मात्र अपने दिए रुपए 3300 मांगे तो अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया।
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि 13 तारीख को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र रामपुरा स्थित आम के बगीचे में सौरभ कुमार की हत्या कर दिया गया था। इसके बाद मृतक के पिता कृष्णकांत झा की ओर से प्राथमिकी दर्ज किया गया।
इसमें छह लोगों पर हत्या की आशंका जताई गई थी। वहीं, पुलिस की तफ्तीश में ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पूछताछ में पता चला की सौरभ कुमार का 3300 रुपया ऋषिकेश के पास बकाया था।
जिसे मृतक सौरभ कुमार काफी दिनों से मांग रहा था। घटना की रात भी इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच की बात बढ़ गई। और, विवाद बढ़ने के बाद धारदार दबिया से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ऋषिकेश मृतक के शव के थाना पीछे आम के बगीचा में फेंक कर भाग गया था।
इस संबंध में सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई युवा व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है।
इस हत्या में शामिल एक अपराधी ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग किया गया दबिया भी बरामद कर लिया गया है।सिटी एसपी ने बताया कि यह हत्या मात्र 3300 सौ रुपये की लेनदेन के लिए हुआ है।
मृतक से आरोपी ने 3300 रुपये कर्ज लिए थे वापस करने के बाता बाती से शुरू हुए विवाद में हत्या कर शव आम के बगीचे में फेंक दिया गया।
पढ़िए क्या हुआ था…
सिंहवाड़ा नगर पंचायत स्थित राम कुंज मोहल्ला के वार्ड 7 निवासी कृष्ण कुमार झा के पुत्र सौरभ झा (21) की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सौरभ सिंहवाड़ा बटेश्वरनाथ परिसर में श्रृंगार का व्यवसाय करता था।
सौरभ के गर्दन व माथे पर जख्म के कई गंभीर निशान को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों ने तेज हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया है। खून से लथपथ सौरभ का शव सिंहवाड़ा थाना के पीछे लालपुर से रामपुरा जाने वाले मुख्य पथ से सौ गज अंदर सुनसान बगीचा से ओंधे मुंह बरामद किया गया था।
घटना स्थल से सौरभ की हीरो स्प्लेंडर बाइक BROAW2874 व चाभी जब्त किया गया था।बाइक व घास लगे खून के छींटे को देखकर लग रहा था कि बदमाशों ने गत मंगलवार की रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
गाछी में कुछ दूरी पर नर्सरी में काम करने वाले मजदूर ने शव को देखकर कर स्थानीय लोगों को जानकारी दी। मृतक के पिता कृष्ण कुमार झा ने बताया कि सौरभ बटेश्वरस्थान से श्रृंगार का प्रतिष्ठान को बंद कर शाम सात बजे बाइक से अपने घर पहुंचा। फिर उसने कहा कि हाट से सब्जी लाने जा रहे हैं। रामपुरा से बकाया राशि वसूलने जा रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा,सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने तहकीकात की थी। उन्होंने धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि कर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने आवश्यक निर्देश देकर हत्यारा को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा था।
सिंहवाड़ा के नए पुलिस कप्तान मुकेश कुमार मंडल ने यह किसी चुनौती से कम नहीं था। कारण, उनके योगदान के तत्काल बाद यह हत्याकांड सुर्खियों में आ गए। लेकिन, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने देशज टाइम्स को बताया था कि मामले का जल्द पर्दाफाश करेंगे।
सो, सिटी एसपी सागर कुमार के कुशल नेतृत्व, एसएसपी अवकाश कुमार के सटीक मार्गदर्शन और एसडीपीओ अमित कुमार की अगुवाई में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने मामले का 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी दिखाई है। देशज टाइम्स परिवार दरभंगा पुलिस को सैल्यूट करता है…