Leap Year | Special Report Astronomer Sarika Gharu | इस साल का 366 वां दिन आज (29 फरवरी) क्यों है खास। देश की नामचीन खगोलविद् और नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू बता रहीं, इस साल का 366 वां दिन आज (29 फरवरी) क्यों है खास जहां 4 साल के इंतजार के बाद आज यानि कल 29 फरवरी है। क्यों है यह खास दिन, हर प्वाइंट पर खास चर्चा कर रहीं@GharuSarika…पढ़िए Astronomer Sarika Gharu की DeshajTimes. com के लिए यह Special Report…
Leap Year | आज वो तारीख है जो इस साल 2024 को 366 दिन का बना रही है।
आज वो तारीख है जो इस साल 2024 को 366 दिन का बना रही है। तीन साल तक 365 दिन के एक साल को बिताने के बाद चौथे साल यह 29 फरवरी के साथ 366 दिन का आया है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे लीप इयर कहा जाता है।
Leap Year | सूर्य की परिक्रमा करते हुए 365 दिन बीतने पर हैप्पी न्यू ईयर मना लिया जाता है
सारिका ने बताया कि आम तौर पर पृथ्वी की ओर से सूर्य की परिक्रमा करते हुए 365 दिन बीतने पर हैप्पी न्यू ईयर मना लिया जाता है। वहीं, इस परिक्रमा को पूरा होने में 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट और 45 सेकंड लगते हैं।
Leap Year | 6 घंटे को समायोजित करने के लिये चार साल होने पर फरवरी माह
इस अतिरिक्त लगभग 6 घंटे को समायोजित करने के लिये चार साल होने पर फरवरी माह में एक अतिरिक्त दिन जोड़कर लीप ईयर बना दिया जाता है। इससे कैलेंडर के माह और उससे जुड़े मौसम का समायोजन बना रहता है।
Leap Year | किसी सन् के अंक में 4 का पूरा भाग देकर लीप ईयर की पहचान की जाती है
सारिका ने बताया कि आम तौर पर किसी सन् के अंक में 4 का पूरा भाग देकर लीप ईयर की पहचान की जाती है। इसके अन्य परीक्षण के लिये 400 का पूरा भाग भी दिया जाता है। तो इस अतिरिक्त खास दिन को मनाइए बेहद खास क्योंकि अगली 29 फरवरी के लिये करना होगा 2028 का इंतजार।
– सारिका घारू @GharuSarika