मई,18,2024
spot_img

Madhubani ने बताया, कैसे बचें अनचाहे गर्भ से, Darbhanga Division के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने कह दी बड़ी बात, जानिए IUCD, PPIUCD और PAIUCD

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जीएनएम को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण, आईयूसीडी,पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी का दिया गया प्रशिक्षण

समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण छह जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई तक संचालित होगा।

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई  के निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी,पीएआईयूसीडी विषय पर प्रशिक्षण डॉ. खुशबू की ओर से दिया गया। प्रशिक्षण में एएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई।

जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों से वैसी ग्रेड ए, एएनएम जो प्रसव कक्ष में पदस्थापित हैं। किंतु, पूर्व में पीपीआईयूसीडी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हैं को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है।

दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया गर्भपात के पश्चात प्रत्येक महिला को उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों में उसकी इच्छानुसार लगभग सभी प्रकार के साधन प्रदान किये जा सकते हैं। कुछ साधनों के उपयोग में प्रशिक्षित सेवा प्रदाता की विशेष तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है।आईयूसीडी, पीएआईयूसीडी प्रशिक्षित सेवा प्रदाता ही लगा सकता है। इसीलिए उन्मुखीकरण करना अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:  Khutauna News| Madhubani News| सनकी युवक निकला दरिंदा,अधेड़ महिला की ईंट से कुचकर हत्या

आईयूसीडी लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा:

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू ने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाली विधि पीपीआईयूसीडी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए आईयूसीडी सबसे उपयुक्त माध्यम है।

चिकित्सक व कर्मी महिलाओं को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतर के लिए आईयूसीडी का प्रयोग करने की जानकारी दें। प्रशिक्षण में कर्मियों को इससे होने वाले लाभ व लगाने के दौराने बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें:  Purnia News| Bihar News| CSP संचालक को 4 अपराधियों ने घेरा, 5 लाख लूटे, सीने में उतार दी 15 गोलियां, मौत पर बवाल

डॉ. खुशबू ने कहा आईयूसीडी लगाने के बाद महिलाओं के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। महिलाएं ऑपरेशन के नाम पर बंध्याकरण से डरती हैं, उनके लिए आईयूसीडी बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी एएनएम व जीएनएम अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी।

अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है आईयूसीडी से:

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसी डी,गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व कभी भी आईयूसीडी को किसी सरकारी अस्पताल में लगवाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है तो इसके इस्तेमाल से सेहत को कोई नुकसान नहीं ।

क्या है पीपीआईयूसीडी: पोस्ट पार्टम इंट्रा यूटाराइन कांट्रासेप्टिव डिवाइस

(पीपीआईयूसीडी)। यह उस गर्भ निरोधक विधि का नाम है। जिसके जरिए बच्चों में सुरक्षित अंतर रखने में मदद मिलती है। प्रसव के तुरंत बाद अपनाई जाने वाली यह विधि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। प्रसव के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही यह डिवाइस (कॉपर टी) लगवाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Harlakhi News| आइसक्रीम खाती दो साल की मासूम घर से निकलीं...दीन्ही से लौटी लाश...

इसके अलावा माहवारी या गर्भपात के बाद भी डाक्टर की सलाह से इसे  लगवाया जा सकता है। एक बार लगवाने के बाद  इसका असर पांच से दस वर्षों तक रहता है। यह बच्चों में अंतर रखने की लंबी अवधि की एक विधि है। इसमें गर्भाशय में एक छोटा उपकरण लगाया जाता है।

केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी लगा सकते हैं आईयूसीडी:

यह दो प्रकार के होते हैं। कॉपर आईयूसीडी 380ए,इसका असर दस वर्षों तक रहता है। दूसरी कॉपर आईयूसीडी 375 इसका असर पांच वर्षों तक रहता है।

ध्यान रहे, केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी की ओर से ही एक छोटी सी जांच के बाद इसे लगवाया जा सकता है। जब भी दंपत्ति बच्चा चाहें, अस्पताल जाकर इसे निकलवा सकते हैं।मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें