Bihar News| Motihari News| राज्यपाल Rajendra Vishwanath Arlekar की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा में पिता की वर्दी पहनकर पहुंचा चौकीदार का बेटा।
मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Major lapse in security of Governor Rajendra Vishwanath Arlekar in Motihari) की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है। जहां,पिता की वर्दी पहनकर चौकीदार का बेटा डयूटी बजाने पहुंच गया।
Bihar News| Motihari News| अपना वर्दी देकर ड्यूटी करने भेज दिया था
इतना ही नहीं, राज्यपाल की सुरक्षा में घोड़ासहन के एक चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी लगी थी,जो स्वयं ड्यूटी करने के बजाय अपने पुत्र जय प्रकाश राय को अपना वर्दी देकर ड्यूटी करने भेज दिया था।
Bihar News| Motihari News| फोटो वायरल होने के बाद अब राज्यपाल की सुरक्षा में चूक
जयप्रकाश अपने पिता की जगह ड्यूटी करने पहुंचा था, इस दौरान उसने सेल्फी भी लीं। फोटो वायरल होने के बाद अब राज्यपाल की सुरक्षा में चूक की बात सामने आने लगी है।
Bihar News| Motihari News| रामजतन यादव जो घोड़ासहन थाने में चौकीदार हैं, ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी थी
जानकारी के अनुसार, रामजतन यादव जो घोड़ासहन थाने में चौकीदार हैं, उनकी ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी हुई थी, लेकिन उनकी जगह उनका बेटा जयप्रकाश यादव पुलिस की वर्दी पहनकर अपने पिता की जगह ड्यूटी करने पहुंच गया।
Bihar News| Motihari News| पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी लीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं
इसी दौरान जयप्रकाश ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी लीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, फोटो वायरल होने के बाद राजेंद्र आर्लेकर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Bihar News| Motihari News| मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा
राज्यपाल के कार्यक्रम में कैसे किसी सुरक्षाकर्मी की जगह उसका बेटा ड्यूटी करने पहुंच गया। क्या यह सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही नही है? वहीं, मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा है कि मामले की जांच कराकर समुचित कारवाई की जायेगी।