Bihar Rupauli Assembly By Election| Mandal V/s Mandal….JDU के कलाधार मंडल V/s RJD के अवधेश मंडल..लड़ाई प्रतिष्ठे की…पैंतरे भी बड़े….जहां बिहार में रुपौली विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। इस चुनाव में दम भी लगेगा। खम से लड़ाई भी होगी। प्रतिष्ठा बचाने की जंग भी दिखेगी। पैंतरें में सियासी रंग भी झलेका। इसको लेकर शुक्रवार को जदयू और राजद ने अपने-अपने (JDU’s Kaladhar Mandal V/s RJD’s Awadhesh Mandal) उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Bihar Rupauli Assembly By Election| पूर्णिया जिले के अंतर्गत आता है रुपौली विधानसभा
जानकारी के अनुसार,पूर्णिया जिले के अंतर्गत आता है रुपौली विधानसभा। यहां उपचुनाव होना है। जदयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस सीट पर उपचुनाव होना है। इसकी अधिसूचना 14 जून को ही जारी हुई है। जदयू ने इस सीट पर कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जदयू पार्टी कार्यालय में ऐलान किया कि पार्टी ने रूपौली विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए कलाधार मंडल को (Mandal V/s Mandal in Bihar Rupauli Assembly By Election) सिंबल दिया है।
Bihar Rupauli Assembly By Election| कलाधर मंडल… पत्नी मुखिया, एक विधानसभा बतौर निर्दल लड़ने का अनुभव
शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए कलाधर मंडल 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार निर्दलीय खड़े हुए थे। उन्हें छह हजार से अधिक वोट मिले थे। वर्तमान में इनकी पत्नी मुखिया हैं। पिछले ही दिनों मंत्री लेसी सिंह ने कलाधर मंडल को सीएम नीतीश कुमार से भी मिलवाया था। इसके बाद अब इनके नाम पर फाइनल मुहर लग गयी है।
Bihar Rupauli Assembly By Election| कलाधर मंडल… पत्नी मुखिया, एक विधानसभा बतौर निर्दल लड़ने का अनुभव
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रुपौली उपचुनाव में अवधेश मंडल को उम्मीदवार बनाया है। वे 18 जून को नामांकन करेंगे। रूपौली उपचुनाव के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन की तिथि है। 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है। वहीं, 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि 13 जुलाई को मतगणना होगी।