दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। अहियापुर थाना के संगमघाट के पास गुरुवार की देर रात अपराधियों ने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) की गोली मारकर हत्या (manish-kumar-shot-dead-in-muzaffarpur) कर दी।
अपराधियों ने दो गोली मारी। एक गोली सिर और दूसरी गोली पेट में लगी। मृतक 37 वर्षीय मनीष कुमार समस्तीपुर जिले के कचहरी पबरा का निवासी था। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, संगमघाट में घटनास्थल पर कुछ राहगीरों ने शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दी। रात साढ़े 11 बजे दारोगा लूटन राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
अहियापुर थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि युवक का शव मिला है। मौके पर बाइक आदि नहीं मिली है। आशंका है कि लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी होगी। थानेदार ने बताया कि अंधेरा होने के कारण मौके से खोखा नहीं ढूंढा जा सका।
मृतक की मां मीनाक्षी देवी बिहार पुलिस से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दवा कंपनी में एमआर था। वह मुजफ्फरपुर में ही डेरा लेकर रहता था। काम के सिलसिले में सीतामढ़ी से आता-जाता रहता था। मनीष की शादी हो चुकी है। उसे दो बेटी एक बेटा है।