Misfit Anand In Maya Politics| मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को Successor पद से Removed कर दिया है। साथ ही, BSP National Coordinator का पद भी छीन लिया है। आखिरकार, वही हुआ जिसका आकाश आनंद को आशंका पहले से थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक अहम फैसला लिया है। मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटाया दिया है। साथ ही, उन्हें अपरिपक्क नेता कहा है। इसके साथ ही नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी आकाश आनंद को हटा दिया गया है।
[the_ad id=”116701″]
Misfit Anand In Maya Politics| आकाश आनंद ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा था
इससे पहले ही आकाश आनंद ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा था कि बहुत लोगों को मौके दिए गए। लेकिन नहीं चल पाया। मुझे इस बार यह जिम्मेदारी दी गई है, अगर मैं भी नहीं चला सका तो मुझे भी हटाया जा सकता है। और हुआ यही, ऐन चुनाव के बीच आकाश आनंद को बसपा ने मिसफीट करार दिया।
2. इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024
[the_ad id=”116701″]
Misfit Anand In Maya Politics| 10 दिसंबर 2023 को अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था
मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। 2017 में राजनीति में प्रवेश करने वाले आकाश आनंद को बसपा का उत्तराधिकारी महज छह साल काम करने के बाद ही मिल गया था। लेकिन वे छह माह भी इस पद पर बने नहीं रह सके और सभी पदों से मुक्त कर दिए गए।
1. विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024
[the_ad id=”116701″]
Misfit Anand In Maya Politics| आतंकवादी से तुलना, पसंद नहीं आया माया को
सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। और इसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।
3. जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024
[the_ad id=”116701″]
Misfit Anand In Maya Politics| मैंने भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है।
मायावती ने बीती रात तीसरे चरण चुनाव खत्म होने के तत्काल बाद अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से हटा दिया है। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि बसपा एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी आंदोलन है। इसके लिए मान्यवर श्री कांशीराम जी व खुद मैंने भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है।
[the_ad id=”116701″]




