बिहार के स्कूलों में लगातार मध्याह् भोजन बच्चों के लिए काल बनता जा रहा है पहले अररिया में सांप निकला अब सुपौल जिले के छातापुर के एक स्कूल में मध्याह् भोजन में गिरगिट गिरा मिला।
मामला, छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ठूठी का है। बीमार छात्रों की स्थिति देख स्कूल के शिक्षक स्थानीय लोग के मदद से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, छिपकली गिरी मध्याह्न भोजन खाने से करीब चार दर्जन छात्र बीमार हो गए हैं। इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गया। सभी बीमार छात्रों को तत्काल नजदीक के नरपतगंज अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी जैसे जैसे मिलती गई स्कूल पर स्थानीय लोग और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी आक्रोशित थे। अफरातफरी की स्थिति के बीच अब तक भीमपुर थाना की पुलिस भी पहुंची है।
स्थानीय विभागीय अधिकारी को भी सूचना मिली लेकिन अब तक वहां कोई नहीं पहुंचा है। फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से भीमपुर थाने के वाहन से बीमार बच्चो को अस्पताल भेजा गया है।
स्कूल के छात्रों ने बताया कि खाने की सब्जी में गिरगिट मिली तब तक अधिकांश बच्चे भोजन कर चुके थे। इसके बाद सभी बच्चे बीमार हुए हैं।