मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर में फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई पर रील बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में जहां एफआईआर के आदेश दिए गए हैं वहीं, कई संगठन इस डांस से आग बबूला हैं।
छतरपुर की रहने वाली नेहा मिश्रा प्रसिद्ध माता बंबरबैनी मंदिर की सीढ़ियों पर रील बनाई है। फिल्म गानों पर बने इस रील पर हिंदू संगठनों को आपत्ति है। हिंदू संगठनों ने कहा कि देवी मंदिर परिसर में उन्होंने जो कपड़े पहने हैं और जिस तरह से फिल्मी गानों पर वीडियो शूट किया है, यह आपत्तिजनक है। इसी को लेकर लोगों ने शिकायत की थी। अब एमपी के गृह मंत्री ने लड़की पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर
लवकुशनगर के प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर में गांव की एक लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई पर एक रील बनाई। उसे अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपलोड किया। जिस समय मंदिर में वीडियो बनाया जा रहा था, तब माता बम्बरबैनी के दर्शन के लिए काफी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा था।
जानकारी के अनुसार, डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। मामला भोपाल पहुंचा तो सरकार के तेवर सख्त हो गए हैं। रील बनाने वाली लड़की नेहा मिश्रा के खिलाफ एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं। वहीं, विवाद सामने आने के बाद नेहा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। साथ ही कहा है कि आई डोन्ट केयर। लोग मुझसे जलते हैं कि इसलिए विवाद खड़ा कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर एक अक्टूबर को वीडियो पोस्ट करने के बाद बजरंग दल के कुछ सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर युवती नेहा ने इसे डिलीट कर दिया और माफी मांगी। इस लघु वीडियो (रील) को बॉलीवुड गीत ‘‘ मुन्नी बदनाम हुई” की धुन पर मंदिर की सीढ़ियों पर शूट किया गया था।
इंस्टाग्राम पर महिला के चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, जिस तरह से नेहा ने कपड़े पहने और वीडियो शूट किया वह आपत्तिजनक है। मैंने पहले भी ऐसी घटनाओं पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। चेतावनी के बावजूद उसने ऐसा किया।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री ने कहा, मैंने छतरपुर के पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की आपत्ति के बाद महिला ने डांस रील को हटा दिया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने का नया वीडियो अपलोड किया।