औरंगाबाद से बड़ी खबर है जहां पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने खलिहान में सोए दिवाकर चार गोलियां मारी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। एक ओर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन यह सनसनी और तब बढ़ गई, जब दिवाकर की मां ने पूर्व विधायक पर ही हत्या का आरोप लगा दिया।
जानकारी के अनुसार,औरंगाबाद जिले में पूर्व विधायक एवं लालू यादव के करीबी रवींद्र सिंह के बेटे दिवाकर (35) की निर्मम हत्या कर दी गई। दो बार विधायक रहे रवींद्र सिंह के बेटे की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं दिवाकर की मां ने उसके पिता यानि पू्र्व विधायक पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है। दिवाकर की मां उषा शरण का कहना है कि दोनों मां-बेटे उनके अफेयर और गलत हरकतों का विरोध करते थे, जिसके चलते पूर्व विधायक के गुर्गों ने ही उनके बेटे की हत्या की है।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के पुत्र कुमार गौरव उर्फ दिवाकर की अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 9:30 बजे की है। अपराधियों ने हिच्छन बिगहा स्थित उनके घर के पश्चिम थोड़ी दूरी पर 35 वर्षीय दिवाकर को चार गोली मारी है।
इस पूरे मामले में पूर्व विधायक की पहली पत्नी उषा शरण ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के लोगों ने ही दिवाकर की हत्या की है। इसके पीछे उषा शरण पति के अफेयर का विरोध को कारण बता रही हैं।
अपराधियों ने दाउदनगर नगर के हिछन बिगहा गांव में शुक्रवार की रात इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह खाना खाकर शुक्रवार की रात भी दिवाकर गांव के पास ही दालान पर सोने गया था। इसी दौरान रात में अपराधी वहां पहुंचे और दिवाकर को गोलियों से भून डाला।
दिवाकर कुमार को 4 गोलियां मारी गईं। दो गोली उसकी जांघ और दो गोली सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधियों ने शव को पुआल के ढेर में छिपा दिया और फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दिवाकर हमले से पहले अपराधियों ने गांव की बिजली गुल कर दी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने दिवाकर पर हमला किया और गोली मार दी। दिवाकर को चार गोलियां लगी हैं। इसमें दो जांघ में और दो सीने में लगी हैं। ह’त्या के बाद अपराधियों ने दिवाकर के शव को वहीं पुआल में छिपा दिया और भाग निकले।
पूर्व विधायक की पहली पत्नी उषा शरण ने अपने पति रवींद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि पहले से सब कुछ ठीक था, लेकिन पहली बार 1995 में विधायक बनने के बाद से रवींद्र सिंह का अफेयर शुरू हो गया।
उषा सिंह ने विधायक के कई महिलाओं से अफेयर होने का आरोप लगाया। कहा जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने तलाक देने की बात कही। मैं पति के रहते हुए उनकी प्रताड़ना के कारण 25 सालों से सिंदूर नहीं करती हूं। मेरे बेटे की हत्या विधायक के इशारों पर ही की गई है।







