दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांडी गांव निवासी श्याम किशोर यादव उर्फ शिवम यादव की तीन दिन पूर्व मिली लाश के मामले में नया मोड़ आ गया हैं।
शिवम की पत्नी ने कल्याणपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा हैं कि उसके पति की मौत मोटर साइकिल की ठोकर या अन्य किसी के ठोकर से नहीं हुई हैं बल्कि हत्या कर दी गई हैं। उसने आवेदन में कहा हैं कि उनके पति जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे।
इस खरीद बिक्री में उनके सहयोगी दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बेलायाकूब निवासी श्याम किशोर यादव के पुत्र विजय यादव, सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी रणधीर यादव, इसी गांव के झगरु यादव एवं चंदन झा हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि 12 दिसंबर 22 की शाम करीब छह बजे विजय यादव हमारे पति को मोटरसाइकिल से कहीं ले गये थे।
मृतक की पत्नी अनिता का आरोप हैं कि 11 बजे रात के करीब कल्याणपुर थाने की पुलिस ने उसके पति के मोवाइल नंबर से सूचना दिया कि आपके पति की लाश इसी थाना के वासुदेवपुर गांव के निकट सड़क किनारे पड़ा हैं। और, उसके ऊपर मोटरसाइकिल हैं। ऐसा लगता हैं कि दुर्घटना से उसकी मौत हुई हैं।
इस बिंदु पर सफाई देते हुये कहा हैं कि अगर मोटरसाइकिल से दुर्घटना होती तो मोटरसाइकिल पर कहीं ना कहीं खरोंच रहता जो कुछ भी नहीं हैं। अनिता को शक हैं कि उसके पति को इन लोगों ने मारकर सड़क किनारे रख दिया और ऊपर से मोटरसाइकिल रख दिया।
इस हत्या के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण स्थानीय लोंगों ने सड़क जाम कर दिया था। लोंगों की मांग थी कि हत्या का प्राथमिकी थाने में दर्ज हो। समस्तीपुर एसपी के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ था। मृतक के पत्नी अनीता ने पूछने पर बताया कि रणधीर यादव शिक्षक हैं और जमीन क़ा दलाल भी हैं।
सूत्रों का कहना हैं कि रणधीर आपराधिक चरित्र क़ा हैं ,पूर्व में जेल भी जा चुका हैं यही नहीं कई मामले भी पूर्व में दर्ज हैं। इस बाबत कल्याणपुर थाना के सरकारी नंबर 9431822516 पर बात करने क़ा प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल बंद था। फिर, थानाध्यक्ष के निजी नंबर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। अनुसंधान की कार्रवाई जारी हैं।