back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

Bokaro Civil Services Training: ‘उड़ान कितनी भी ऊंची हो, जमीन पांव पर रहे’ – बोकारो में नव-अधिकारियों को उपायुक्त Ajay Kumar Jha का मंत्र

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Civil Services Training: आसमान छूने की चाहत सबको होती है, पर ज़मीन से जुड़े रहना ही सच्ची कामयाबी की पहचान है। झारखंड में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बोकारो दौरे के दौरान यही मूलमंत्र सिखाया गया, जहाँ उपायुक्त ने उन्हें सेवा और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।

- Advertisement -

Civil Services Training: ‘उड़ान कितनी भी ऊंची हो, जमीन पांव पर रहे’ – बोकारो में नव-अधिकारियों को उपायुक्त का मंत्र

Civil Services Training: बोकारो में संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड राज्य संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से चयनित नव-नियुक्त पदाधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में बोकारो जिला परिभ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान शनिवार को समाहरणालय सभागार में एक विशेष इंटरेक्शन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों से संवाद करते हुए प्रशासनिक सेवा के मूल्यों, कर्तव्यों और दायित्वों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

- Advertisement -

Bokaro Civil Services Training: 'उड़ान कितनी भी ऊंची हो, जमीन पांव पर रहे' – बोकारो में नव-अधिकारियों को उपायुक्त Ajay Kumar Jha का मंत्र

- Advertisement -

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारी होने के नाते अधिकार मिलना स्वाभाविक है, लेकिन पद का वास्तविक अर्थ जिम्मेदारी और जनसेवा से जुड़ा होता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “उड़ान कितनी भी ऊंची हो, जमीन पांव पर रहनी चाहिए”, जिसका आशय है कि सफलता और पद के साथ विनम्रता और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। आम जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही एक प्रशासनिक अधिकारी की सबसे बड़ी पहचान होती है। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1।

यह भी पढ़ें:  New Year Horoscope 2026: कैसा रहेगा आपका नया साल? ग्रह गोचर और गजकेसरी योग का प्रभाव

प्रशिक्षण अवधि के महत्व को रेखांकित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह समय सीखने और स्वयं को निखारने का सबसे अच्छा अवसर होता है। उन्होंने नव-पदाधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही प्रत्येक जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनें, समझें और आत्मसात करें। जो जितनी गहराई से बातों को सुनेगा, समझेगा और सीखेगा, उसका प्रशासनिक प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने “अपने ज्ञान के ग्लास को खाली रखें” का दृष्टांत देते हुए कहा कि इससे नई सीख उसमें आसानी से समाहित हो सकेगी। देश की हर बड़ी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उपायुक्त ने यह भी कहा कि एक सफल और प्रभावी प्रशासनिक अधिकारी के लिए आचरण, अनुशासन और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक गुण हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम, कानून और संविधान का मूल उद्देश्य आम नागरिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना है। इसलिए सभी पदाधिकारियों को संवैधानिक मूल्यों और कानूनी प्रावधानों के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए।

नव-अधिकारियों का संवाद और जिला भ्रमण

इस इंटरेक्शन कार्यक्रम के दौरान नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ खुलकर संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण, फील्ड अनुभव, प्रशासनिक चुनौतियों तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने प्रश्न रखे और महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री बम बैजु, सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया। जिला प्रशासन द्वारा सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1।

यह जानकारी मिली है कि झारखंड राज्य संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से चयनित पदाधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान बोकारो जिला परिभ्रमण के तहत कुल 02 टीमों ने जिले का दौरा किया। 39 पदाधिकारियों की एक टीम ने बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल के कोल माइंस – टीटीपीएस ललपनियां का भ्रमण किया। वहीं, 38 पदाधिकारियों की एक टीम ने जिला मुख्यालय स्थित बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट एवं चंदनकियारी स्थित इलेक्ट्रोस्टिल – वेदांता स्टील प्लांट का भ्रमण किया। जिला मुख्यालय पहुंची टीम के साथ ही समाहरणालय में इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, श्रीमती जया कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

2025 का साल: जब कई भारतीय Startups ने कहा अलविदा, जानें प्रमुख कारण और प्रभाव

Startups: साल 2025 भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए चुनौतियों और बदलावों से भरा रहा।...

2025 में बड़े Startup Closure: इन दिग्गज स्टार्टअप्स को कहना पड़ा अलविदा

Startup Closure: साल 2025 भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक निर्णायक वर्ष साबित हुआ,...

कड़ाके की ठंड का कहर जारी: Bihar School Closed की घोषणा, जानें किस जिले में कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

Bihar School Closed: हड्डियों तक ठिठुरन पैदा करने वाली पछुआ हवाएं और पारा का...

Bihar Teacher Scam: बिहार में सबसे बड़ा ‘शिक्षक घोटाला’ उजागर, निगरानी रिपोर्ट ने खोली पूरी पोल!

Bihar Teacher Scam: बिहार में शिक्षा का मंदिर आज सवालों के घेरे में है,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें