जानकारी के अनुसार,तिलक समारोह के दौरान नशे में धुत एक युवक ने नर्तकी को गोली मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आननफानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
[the_ad id=”21939″]
हालांकि मामले को तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी दौरान गोली लगने से एक डांसर की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना दरिगांव थाना क्षेत्र की कोटा इलाके की है। लेकिन, युवकों से डांस पार्टी का विवाद सामने आ रहा है।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के मुताबिक, कोटा गांव निवासी चंद्रदीप महतो के बेटे मुन्ना महतो का तिलक था।तिलक समारोह में डांस के लिए गई थी। इसी क्रम में जहां नृत्यांगनाओं की टीम रुकी हुई थी, उसी कमरे में घुसकर नशे में धुत एक युवक ने चांदनी कुमारी को गोली मार घायल कर दिया।
[the_ad id=”21939″]
डांसर को गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में डांसर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[the_ad id=”21939″]
पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली चलाने वाले और जिसके घर तिलकोत्सव में नाच का आयोजन किया गया था, उसपर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”21939″]







