पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के फैसल चौधरी ने (Pakistan’s former PM Imran Khan arrested) इमरान खान की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। मगर, आज वहां की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया। पढ़िए पहले आज क्या हुआ…
[the_ad id=”21939″]
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए इमरान खान को अंदर आते ही सुप्रीम कोर्ट के जज ने पहले कहा ‘हैप्पी टू सी यू’। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी गलत है।
[the_ad id=”21939″]
इसके तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है।इसके बाद इमरान खान को फौरन रिहा करने के आदेश दिए। रिहा होने के बाद इमरान खान लाहौर जाएंगे। इमरान खान को कहा गया है कल वे हाईकोर्ट जाएं और हाईकोर्ट का जो भी फैसला हो उसे स्वीकार करें।
[the_ad id=”21939″]
रिहाई के बाद इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे कस्टडी में डंडे मारे गए। लाठियों से पीटा गया। ऐसा तो कोई क्रिमिनल के साथ भी नहीं करता। उधर, कोर्ट ने इमरान खान से कहा है कि वे बाहर जाकर हिंसा रुकवाएं।
[the_ad id=”21939″]
सुप्रीम कोर्ट ने करीब साढ़े 4 बजे एक घंटे में इमरान खान को पेश करने को कहा था। तय समय के काफी बाद इमरान खान कोर्ट पहुंच गए हैं। काले रंग की बुलेटप्रूफ मर्सिडीज में बैठकर इमरान खान कोर्ट पहुंचे हैं।
[the_ad id=”21939″]
उनके साथ 8 गाड़ियों का काफिला आया। इससे पहले दो ट्रक भरकर सुप्रीम कोर्ट में तैनात करने के लिए उतारे गए। कोर्ट के बाहर काफी कड़ी सिक्योरिटी है। इमरान के आने से पहले पहले इमरान खान को रेड जोन में पहुंचाया गया था और रेड जोन को सील कर दिया गया।
[the_ad id=”21939″]
इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार शाम करीब साढ़े 4 बजे आदेश दिया कि 1 घंटे की अवधि में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाए। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैर कानूनी बताया है। यह बात पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लिए बड़ा झटका है।
[the_ad id=”21939″]
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनएबी ने अदालत की अवमानना की है। भविष्य के लिए मिसाल पेश करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को शाम 5 बजे तक कोर्ट में पेश करने को कहा था। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कल दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। सशस्त्र बलों के प्रमुख भाग लेंगे।
[the_ad id=”21939″]
अब पढ़िए मंगलवार को क्या हुआ था। बताया गया कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाई कोर्ट पहुंचे इमरान खान अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे, तभी पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
[the_ad id=”21939″]
कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट का दावा भी किया गया।
[the_ad id=”21939″]
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया है कि इमरान को टॉर्चर किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से उन्हें मारे जाने और उनके बुरी तरह से घायल होने की बातें कही जा रही हैं।
[the_ad id=”21939″]
इमरान की गिरफ्तारी उनकी उस लाहौर रैली के बाद हुई है जिसमें उन्होंने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने अपनी रैली में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था।
[the_ad id=”21939″]
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाया कि इमरान को पीटा जा रहा है। पार्टी ने खून से लथपथ इमरान के वकील का वीडियो भी पोस्ट किया है।
[the_ad id=”21939″]
आइजी (IG) अकबर खान ने कहा कि कादिर ट्रस्ट केस में इमरान को गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई (PTI) के प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर अकबर खान बोले- हमने धारा 144 लागू कर दी है और इसका उल्लंघन करने वाले पर एक्शन लिया जाएगा।
[the_ad id=”21939″]
इसी बीच पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया है कि इमरान को टॉर्चर किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से उन्हें मारे जाने और उनके बुरी तरह से घायल होने की बातें कही जा रही हैं।
[the_ad id=”21939″]
इमरान को भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद पुलिस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में हुई है। पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है।
[the_ad id=”21939″]
उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था। पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है।
[the_ad id=”21939″]
इमरान की गिरफ्तारी उनकी उस लाहौर रैली के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने अपनी रैली में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था।
[the_ad id=”21939″]
पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि हाई कोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था।
[the_ad id=”21939″]
पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है। मशवानी के मुताबिक पार्टी ने देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा होने के लिए कहा है।
[the_ad id=”21939″]
गिरफ्तारी से ठीक पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने इमरान खान के सेना पर लगाए गए गंभीर आरोपों की निंदा की है।
[the_ad id=”21939″]
शरीफ ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी को नियमित रूप से बदनाम करने और धमकाने का खान का यह कदम बेहद निंदनीय है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने संस्थानों को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
[the_ad id=”21939″]



