समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, यहां जानकी एक्सप्रेस का पेंटो टूट गया। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। कई ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं, एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इससे जयनगर समेत हायाघाट, दरभंगा समेत समस्तीपुर से आले वाले पैसेंजर भी परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार, मनिहारी से जयनगर को जाने वाली गाड़ी संख्या 15283 जानकी एक्स्प्रेस सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब हायाघाट और थलवारा के बीच हादसे का शिकार हो गया। इस ट्रेन के विद्युत इंजन का पैंटों ब्रोकेन हो गया, जिस कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है।
जानकारी के अनुसार, जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो अचानक टूटकर ओवरहेड तार में रगड़ने लगा। इससे चिंगारी निकलने लगी। ट्रेन चालक ने फौरन ट्रेन को रोक दिया। यह घटना ओएचई में गड़बड़ी और पेंटो में फाल्ट के कारण हुई। हालांकि, किसी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो टूट जाने से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति का भी परिचालन बाधित हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मनिहारी से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15283 जानकी एक्सप्रेस सोमवार की सुबह करीब 7.15 बजे समस्तीपुर जंक्शन से परिचालित हुई। इसके बाद ट्रेन के हायाघाट स्टेशन से आगे निकलते ही पेंटो टूट गया, जिसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी हरकत में आ गए। ट्रैक्शन वाहन मंगा कर मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
12566 बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुक्तापुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल किशनपुर में, हावड़ा से जयनगर जानेवाली धुरयान रामभद्रपुर में, 12565 बिहार संपर्क क्रांति लहेरियसराय में एवं 15284 जानकी एक्सप्रेस थलवाड़ा में खड़ी है। टीआरडी विभाग का टावर वैगन स्पेशल समस्तीपुर से उक्त स्थल के रवाना हो चुकी है, उम्मीद है अगले कुछ घंटों में इस रेलखंड पर परिचालन बहाल हो जाएगी।